Ghazipur News: उसिया ने कुर्रा और पखनपुरा ने पजरांव को हराया
सुहवल। स्थानीय गांव स्थित इंटर कालेज के खेल मैदान पर 52वीं अंतर्राज्यीय गणेश राय एवं प्रभुनारायण राय मेमोरियल फुटबाल चैंपियनशिप में बृहस्पतिवार को खेले गए दो नाकआउट मुकाबले में उसिया ने टाईब्रेकर में कुर्रा को 5-4 वहीं पखनपुरा ने पजरांव बिहार को 5-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया। उसिया एवं कुर्रा के बीच खेले गए मैच के 36वें मिनट में उसिया के अमजद ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। मध्यांतर तक उसिया ने बढ़त को कायम रखा। इसके बाद मैच के 69वें मिनट में बारा के शकील ने गोलकर टीम को 1-1 की बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्त होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। निर्णायक ने टाईब्रेकर से निर्णय कराने का फैसला लिया। इसमें उसिया ने बारा को 5-4 से पराजित कर दिया। दूसरा मुकाबला पखनपुरा एवं पजरांव के बीच खेला गया। पूरे मैच के दौरान दोनों टीमें गोलरहित बराबरी पर रहीं। मैच का निर्णय टाईब्रेकर से कराने का फैसला लिया गया जिसमें पखनपुरा ने पजरांव बिहार को 5-3 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश कर लिया। निर्णायक बृजेश मिश्रा रहे। इस दौरान प्रफुल्लचंद्र राय, आदित्य नारायण राय आदि मौजूद थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2022, 23:52 IST
Ghazipur News: उसिया ने कुर्रा और पखनपुरा ने पजरांव को हराया #GhazipurNews #UsiyaDefeatedKurraAndPakhanpuraDefeatedPajraon #SubahSamachar