Sitapur News: उत्तम व दो सहयोगी गिरफ्तार, एक फरार
सीतापुर। शहर कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मोहल्ला पूर्णागिरी नगर श्यामनाथन निवासी उत्तम सिंह, सहयोगी श्यामनाथन निवासी पिंकी सिंह व जेल रोड निवासी अरुण अवस्थी के साथ गिरफ्तार कर लिया। इन सभी पर जिला सूचना अधिकारी लालकमल ने अक्तूबर माह में धोखाधड़ी, जबरन वसूली, शांतिभंग के इरादे से जानबूझकर अपमान करने व अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने उत्तम सिंह पर पिंकी सिंह, मिश्रिख कोतवाली के मढि़या मानपुर निवासी शरद मिश्रा और अरुण अवस्थी के साथ मिलकर यह कृत्य करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। इनका एक अन्य साथी शरद मिश्रा अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। उत्तम सिंह को हाल ही में जिला प्रशासन ने भूमाफिया घोषित किया है। नवीन परती की जमीनों की हेरफेरी करने का भी आरोप भी सच साबित हुआ है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 28, 2024, 20:14 IST
Sitapur News: उत्तम व दो सहयोगी गिरफ्तार, एक फरार #UttamAndTwoAssociatesArrested #OneAbsconding #SubahSamachar