UP Weather: मोंथा तूफान का प्रदेश में भारी असर, आज 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; 31 जनपदों में तेज हवा
चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा। माैसम विभाग ने 30 व 31 अक्तूबर के दाैरान वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के साथ ही पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी कीहै। साथ ही प्रदेश के 31 जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाचलने का अलर्ट भी जारी किया गया है। माैसम विभाग के मुताबिक, चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। पूर्वानुमान है कि मोंथा तूफान बृहस्पतिवार व शुक्रवार के दाैरान दक्षिणी यूपी, वाराणसी मंडल व पूर्वाचल के इलाकों में गरज चमक और झोंकेदार हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मोंथा तूफान का असर यूपी में सबसे ज्यादा दक्षिणी इलाकों और बिहार से सटे पूर्वांचल के जिलों पर पड़ेगा और इन इलाकों में झोंकेदार हवाओं व गरज चमक के साथ भारी बारिश होगी। इस दाैरान दिन के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 29, 2025, 18:45 IST
UP Weather: मोंथा तूफान का प्रदेश में भारी असर, आज 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी; 31 जनपदों में तेज हवा #CityStates #Lucknow #UttarPradesh #WeatherInUp #WeatherForecast #MonsoonInUp #MonsoonDeparture #RainInUp #HeatInUp #WhenWillItRain #SubahSamachar
