Uttarakhand: साइबर हमले के खतरे को देखते हुए 22 वेबसाइटें की बंद, विशेषज्ञों की टीम करेगी कोडिंग, तभी चलेंगी

साइबर हमले के बाद सूचना प्रौद्योगिकी विकास एजेंसी (आईटीडीए) के विशेषज्ञ फूंक-फूंककर कदम रख रहे हैं। इस कड़ी में आईटीडीए ने खतरा भांपते हुए नौ विभागों की वेबसाइट बंद कर दी है। 13 वेबसाइटें विभागों ने खुद बंद की हुई हैं। अब इन सभी 22 वेबसाइटों की कोडिंग के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। पिछले साल अक्तूबर में साइबर हमला होने के बाद आईटीडीए ने सभी वेबसाइट बंद कर दी थी। इसके बाद एक-एक कर सिक्योरिटी ऑडिट व अन्य सुरक्षा संबंधी मानक पूरे करने वाली वेबसाइटों को शुरू किया जा रहा है। 16 वेबसाइट ऐसी थी, जिनकी जरूरत नहीं थी। इस वजह से उन्हें हमेशा के लिए बंद किया गया। अब नौ वेबसाइट ऐसी ट्रेस हुई हैं जिनके माध्यम से वायरस का खतरा हो रहा है। इन्हें भी आईटीडीए विशेषज्ञों ने फिलहाल बंद कर दिया है। 13 विभागों की वेबसाइट साइबर हमले के बाद से बंद हैं, जिनकी कोडिंग या सिक्योरिटी सिस्टम संबंधी मानक पूरे नहीं हैं। कुल मिलाकर 22 वेबसाइटों को दोबारा शुरू करने से पहले अब आईटीडीए ने आईटीआई लिमिटेड, टीसीआईएल समेत कई सरकारी कंपनियों के विशेषज्ञों को बुलाया है। ये सभी मिलकर इन बंद पड़ी वेबसाइटों की कोडिंग करेंगे। इसके बाद इनका संचालन शुरू होगा। Dehradun:कबाड़ी को ब्लैकमेल कर 10 लाख मांगने के मामले में एक गिरफ्तार, बहन संग मिलकर दो भाइयों ने रची कहानी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 11, 2025, 23:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: साइबर हमले के खतरे को देखते हुए 22 वेबसाइटें की बंद, विशेषज्ञों की टीम करेगी कोडिंग, तभी चलेंगी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #CyberCrime #CyberAttack #WebsiteClosed #SubahSamachar