उत्तराखंड: तीन महीने में नर्सिंग के 2,800 पदों पर होगी भर्ती, 2025 तक सरप्लस में होगी डॉक्टरों की संख्या
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि 2025 तक उत्तराखंड में डॉक्टरों की संख्या सरप्लस में होगी। डॉक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई है। तीन माह के भीतर 2,800 पदों पर नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। सोमवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित मीडिया संवाद कार्यक्रम में कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के माध्यम से संचालित स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए मीडिया की अहम भूमिका है। कहा, रक्तदान करने में उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। प्रदेश में 1.5 लाख लोगों का रक्तदान करने के लिए पंजीकरण किया गया, जबकि 1.24 लाख ने रक्तदान किया है। 12 जनवरी से प्रदेश में रक्तदाता पंजीकरण अभियान शुरू किया जा रहा है, जिसमें दो लाख लोगों का पंजीकरण और एक लाख लोगों के माध्यम से रक्तदान का लक्ष्य रखा गया। बताया कि प्रदेश में 27 लाख लोगों की आभा आईडी बन चुकी है। 1.25 करोड़ लोगों की आईडी बनाई जानी है। इससे प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य संबंधित रिकॉर्ड सुरक्षित रहेगा। उन्होंने आयुष्मान योजना के तहत अब तक 50 लाख कार्ड बन चुके हैं। 26 लाख आयुष्मान कार्ड और बनाए जाने हैं। अब राशन कार्ड से आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी गई है। कार्यशाला में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश, अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनीता शाह, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ. आशुतोष सयाना, निदेशक एनएचएम डॉ. सरोज नैथानी, निदेशक स्वास्थ्य डॉ. भारती राणा, सीएमओ देहरादून डॉ. मनोज उप्रेती, कोरोनेशन जिला अस्पताल की पीएमएस डॉ. शिखा जांगपांगी आदि मौजूद थे। कार्य, दायित्वों को लेकर आईईसी व डीपीएम के कसे पेच स्वास्थ्य मंत्री ने कई जिलों से आए सूचना शिक्षा संचार समन्वयक (आईईसी) और जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व स्वास्थ्य विभाग से संचालित सभी स्वास्थ्य योजनाओं के प्रचार-प्रसार, मीडिया के साथ समन्वय, योजनाओं की मानीटरिंग व रिपोर्टिंग की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई। मंत्री ने कार्य व दायित्वों का निर्वहन के लिए आईईसी व डीपीएम के पेच कसे। उन्होंने प्रत्येक जिला अस्पताल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की जानकारी से संबंधित होर्डिंग्स, वॉल पेंटिंग व बैनर लगाने के भी निर्देश दिए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2023, 23:48 IST
उत्तराखंड: तीन महीने में नर्सिंग के 2,800 पदों पर होगी भर्ती, 2025 तक सरप्लस में होगी डॉक्टरों की संख्या #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #NursingRecruitment #HealthMinisterDhanSinghRawat #DhanSinghRawat #Doctors #DoctorsInUttarakhand #SubahSamachar