Uttarakhand: टिहरी में दर्दनाक हादसा, सलडोगी के पास कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत

उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर में मंगलवार कोदर्दनाक हादसा हो गया। आगराखाल-कुसरेला सड़क मार्ग पर सलडोगी के पास एक अल्टो कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। Kotdwar:जंगल में चारा पत्ती लेने गई महिला की करंट लगने से मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा जानकारी के अनुसार, घटना सुबह करीब11.30 बजे की है।कार में तीन लोग ही सवार थे। तीनों लोगआगराखाल से कखील गांव जा रहे थे। तभीसलडोगी के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ ढालवाला की टीम घटनास्थल पहुंची। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने कार में सवार तीन लोगों की मौत की पुष्टि की है। तीनों मृतक टिहरी जिले के रहने वाले थे। मृतकों का विवरण 1- दीवान सिंह पुत्र सुन्दर सिंह(52)निवासीग्राम फकोट। 2- सतीश सिंह पुत्र जगत सिंह(37) निवासी ग्राम कसमोली। 3- कुँवर सिंह पुत्र शेर सिंह( 57)निवासीग्राम आगराखाल।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 14:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: टिहरी में दर्दनाक हादसा, सलडोगी के पास कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत #CityStates #Dehradun #Tehri #Uttarakhand #Accident #CarAccident #CarFellIntoDitch #SubahSamachar