Mandi News: कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड और हिमाचल की शानदार जीत
सुंदरनगर (मंडी)। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार की उत्तरी अंचल कबड्डी प्रतियोगिता 2025 का आगाज शनिवार को एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में हुआ। प्रतियोगिता का आयोजन संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय शिमला द्वारा किया जा रहा है, जिसमें उत्तरी सुमित अंचल की छह टीमें भाग ले रही हैं।प्रतियोगिता का शुभारंभ क्षेत्रीय भविष्य निधि सहायक आयुक्त सुमित कुमार ने किया। उद्घाटन मुकाबला उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के बीच खेला गया, जिसमें उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33 अंकों के अंतर से जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे मैच में हिमाचल प्रदेश की टीम ने जम्मू-कश्मीर को 38 अंकों से पराजित किया। प्रतियोगिता के दूसरे दिन भी कई मुकाबले खेले जाएंगे। विजेता टीमों के बीच फाइनल मैच रविवार को आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में खिलाड़ियों और प्रतिभागी टीमों का उत्साह देखने लायक रहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:58 IST
Mandi News: कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तराखंड और हिमाचल की शानदार जीत #MandiNews #MandiTodayNews #MandiHindiNews #SubahSamachar
