उत्तराखंड विस सत्र: बोले सीएम धामी-हम कामकाज रोककर आपदा पर करते चर्चा, विपक्ष ने जनता का पैसा बर्बाद किया
हम नियम-310 के अंतर्गत सदन का कामकाज रोककर आपदा पर चर्चा करते। सरकार तैयार भी थी लेकिन विपक्ष पहले से ही सदन न चलने की मंशा लेकर यहां पहुंचा था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सदन के भीतर सोने के बजाय अगर विपक्ष के साथी आपदा प्रभावितों के बीच जाकर सोते तो उनका कष्ट समझ आता। सदन की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित होने के बाद सीएम धामी मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हम अवैध मदरसों को लेकर अल्पसंख्यक विधेयक लेकर आए लेकिन विपक्ष को इससे कोई मतलब नहीं था। सीएम ने कहा कि मैं खुद सदन शुरू होने से पहले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और विधायक प्रीतम सिंह से मिला था। उनसे सदन चलाने का अनुरोध किया था लेकिन उन्हें जनता के मुद्दों से कोई सरोकार नहीं है। सीएम धामी ने कहा कि अपने निजी हितों के कारण विपक्ष ने सदन नहीं चलने दिया। जनता का इतना पैसा बर्बाद हो गया। सदन में न आपदा पर चर्चा हुई न किसी अन्य मुद्दे पर होने दी। आपदा में सत्र आहूत करता बड़ी चुनौती था, जिसको हमने पूरा करके दिखाया। सत्र की सभी तैयारी पहले से ही सरकार ने कर ली थी लेकिन पहले ही दिन से विपक्ष की मंशा यहां से सत्र चलाने की नहीं थी। पहले ही दिन आठ बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हुई। सीएम धामी ने कहा कि सरकार हर मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार रही है। मेरे अनुरोध के बाद विपक्ष अपनी मनमानी पर अड़ा रहा। सबसे बड़ा मुद्दा आपदा का है जिस पर चर्चा होनी चाहिए थी लेकिन विपक्ष के हंगामे से यह चर्चा नहीं हो पाई। सत्ता पक्ष के विधायक भी इस पर चर्चा करना चाहते थे लेकिन विपक्ष को लगता था अगर इस पर चर्चा होगी तो उनके पास कहने को कुछ नहीं होगा। Uttarakhand Cabinet:बड़ा फैसलामहिलाओं, युवाओं और भूतपूर्व सैनिकों के रोजगार को लेकर बनेगी अलग-अलग नीति
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 21:07 IST
उत्तराखंड विस सत्र: बोले सीएम धामी-हम कामकाज रोककर आपदा पर करते चर्चा, विपक्ष ने जनता का पैसा बर्बाद किया #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandAssemblyMonsoonSession2025 #UttarakhandMonsoonSessionGairsain #Gairsain #UttarakhandAssemblySession #SubahSamachar