Uttarakhand: बड़बोले नेताओं का 'इलाज' करने की तैयारी में भाजपा...क्षेत्रवाद के बयानों से असहज है पार्टी
क्षेत्रवाद को लेकर अपने ही नेताओं की बयानबाजी को लेकर असहज भाजपा अब उनका इलाज करने की तैयारी में है। पार्टी उन्हें विवादित और संवेदनशील मुद्दे पर बोलने से बचने को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, राज्य में जिस तरह से पार्टी नेताओं के क्षेत्रवाद के मुद्दे पर बार-बार बयान आ रहे हैं, उनका विपक्ष भी उसी अंदाज में जवाब दे रहा है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के बयान के मामले में उन्हें दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं। राज्य में कुछ लोगों द्वारा जिस तरह का वातावरण बनाया जा रहा है, उसे किसी रूप में उचित नहीं कहा जा सकता। हमने कांग्रेस नेताओं से भी संवेदनशील मुद्दे पर बयानबाजी न करने की आग्रह किया है। पार्टी के लोगों को इस बारे में दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। Uttarakhand:थम नहीं रही क्षेत्रवाद पर सियासतअब मंत्री सुबोध उनियाल का बयान वायरल, कांग्रेस ने साधा निशाना
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 26, 2025, 22:44 IST
Uttarakhand: बड़बोले नेताओं का 'इलाज' करने की तैयारी में भाजपा...क्षेत्रवाद के बयानों से असहज है पार्टी #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandBjp #StatementsOfRegionalism #Regionalism #UttarakhandNews #CmDhami #SubahSamachar