Uttarakhand Congress: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी गठन के लिए हाईकमान को भेजी सूची, छोटी टीम के संकेत
प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन इस माह हो सकता है। कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले लोगों के नामों की सूची प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से अनुमोदन के लिए एआईसीसी को भेजी जा चुकी है। पिछली कार्यकारिणी की तुलना में इस बार नई कार्यकारिणी एक तिहाई तक सिमट सकती है। एक दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी इस मामले में कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि करन माहरा उनसे पहले अध्यक्ष बन गए थे, लेकिन अभी तक अपनी कार्यकारिणी घोषित नहीं कर पाए। कांग्रेेस पार्टी सूत्रों की मानें तो प्रदेश कार्यकारिणी के गठन की कवायद पीसीसी के स्तर से पूरी हो चुकी है। कार्यकारिणी में शामिल किए जाने वाले सदस्यों के नामों की सूची केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण को भेजी जा चुकी है। अब केवल केंद्रीय नेेतृत्व से हरी झंडी मिलने का इंतजार है। इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि उनकी तरफ से टीम तैयार है। जैसे ही राष्ट्रीय नेतृत्व की हरी झंडी मिलेगी, टीम घोषित कर दी जाएगी। माहरा ने भी छोटी टीम के संकेत दिए हैं। प्रस्तावित कार्यकारिणी में प्रदेश उपाध्यक्षों की संख्या 25 से 30, महामंत्री की संख्या 40 से 45 और सचिवों की संख्या 50 तक हो सकती है। ये भी पढ़ें.Uttarakhand Corona Update:तीन माह बाद एक संक्रमित की मौत, हाईकोर्ट में बिना मास्क के प्रवेश पर प्रतिबंध प्रदेश कांग्रेस कमेटी का आकार 150 से 200 के बीच तक सिमट सकता है, जबकि पिछली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में यह संख्या 600 तक थी। माहरा के अनुसार, इस बार वह छोटी टीम के साथ मैदान में उतरेंगे। जुझारू और निष्ठावान कार्यकर्ताओं को टीम में जगह दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2023, 10:47 IST
Uttarakhand Congress: प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कार्यकारिणी गठन के लिए हाईकमान को भेजी सूची, छोटी टीम के संकेत #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandCongress #UttarakhandCongressCommittee #CongressCommittee #SubahSamachar