Uttarakhand: भाजपा विधायक चुफाल को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा'

उत्तराखंड भाजपा के डीडीहाट से विधायक बिशन सिंह चुफाल को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने उनके विधानसभा क्षेत्र में अनिल कापड़ी पर धमकी देने का आरोप लगया है। Joshimath:एसीएस की अध्यक्षता में पुनर्वास राहत पैकेज को लेकर होगी बैठक, सीएम धामी भी करेंगे समीक्षा उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकी कापड़ी की ओर से दी गई थी। अब फिर से उन्हें धमकी मिली है। कहा गया है कि 'गाजर-मूली की तरह काट देगा या फिर इतना अधिक टेंशन देगा कि उन्हें हार्ट अटैक आएगा और मौतहो जाएगी'।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 12:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: भाजपा विधायक चुफाल को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- 'गाजर-मूली की तरह काट दूंगा' #CityStates #Dehradun #Pithoragarh #Uttarakhand #BjpMla #DidihatMla #BishanSinghChufal #DeathThreats #SubahSamachar