UK News: हाईकोर्ट ने यूकेपीएससी से मांगा जवाब, अधिकारी का नाम बताने के निर्देश; इन दो पदों पर भी उठे सवाल
उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने यूकेएसएसएससी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्त हाकम सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। मामले के अनुसार हाकम सिंह की ओर से हाईकोर्ट में जमानत प्रार्थना पत्र दायर कर कहा था कि इस मामले में झूठा फंसाया गया है उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं हैं और पुलिस ने बिना पर्याप्त जांच के उन्हें हिरासत में लिया है। सरकारी की ओर से कहा गया कि पेपर लीक जैसा गंभीर अपराध सामाजिक और शैक्षणिक व्यवस्था को प्रभावित करता है और इसकी जांच अभी प्रारंभिक चरण में है। कोर्ट ने सरकार को जवाब दाखिल करने के निर्देश देते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 10 नवंबर 2025 की तिथि नियत की है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:58 IST
UK News: हाईकोर्ट ने यूकेपीएससी से मांगा जवाब, अधिकारी का नाम बताने के निर्देश; इन दो पदों पर भी उठे सवाल #CityStates #Nainital #UttarakhandHighCourtNews #UttarakhandNews #NainitalHighCourtNews #SubahSamachar