Uttarakhand NEET PG: उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट जारी; 1,122 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

Uttarakhand NEET PG 2025 Counselling: हेमवती नंदन बहुगुणा उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (HNBUMU), देहरादून ने उत्तराखंड नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के पहले चरण की अंतिम राज्य मेरिट सूची अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस सूची में कुल 1,122 उम्मीदवारों को राज्य कोटे की सीटों पर पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्स एमडी (Doctor of Medicine) और एमएस (Master of Surgery) में प्रवेश के लिए पात्र माना गया है। उत्तराखंड नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के तहत NRI कोटा सीटों पर च्वाइस फिलिंग के लिए पात्र उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है। यह सूची नीट मेरिट और निवास स्थिति के आधार पर तैयार की गई है। वे उम्मीदवार जिन्होंने 20 नवंबर 2025 को निर्दिष्ट कॉलेज (SGRRMISR) में दस्तावेज सत्यापन के लिए रिपोर्ट किया था और NRI कोटे के लिए पात्र पाए गए, अब च्वाइस फिलिंग प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस सूची में दो श्रेणियां शामिल हैं। पहली श्रेणी में वे NRI उम्मीदवार या उनके बच्चे शामिल हैं जो मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के निवासी हैं और उनकी संख्या 11 है। वहीं दूसरी श्रेणी में वे उम्मीदवार आते हैं जो उत्तराखंड के अलावा किसी अन्य भारतीय राज्य से संबंधित हैं। इस श्रेणी में कुल 17 उम्मीदवार पात्र पाए गए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 22, 2025, 14:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Education National



Uttarakhand NEET PG: उत्तराखंड नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 का रिजल्ट जारी; 1,122 विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण #Education #National #SubahSamachar