Almora: स्कूल में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों का राज बेनकाब; ऐसे कमरे तक पहुंची विस्फोटक सामग्री, आरोपी गिरफ्तार
सल्ट क्षेत्र में बरामद 161 जैलेटिन ट्यूबों से जुड़ी गुत्थी अल्मोड़ा पुलिस ने मात्र कुछ दिनों में सुलझा ली। एसएसपी की ओर से बनाई गई विशेष टीमों ने मंगलवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया। मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस टीम ने भी राहत की सांस ली है। 21 नवंबर की रात राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डभरा के पास झाड़ियों से 161 जैलेटिन ट्यूब बरामद होने पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। विस्फोटक सामग्री मिलने के बाद सल्ट थाना पुलिस ने धारा 4(क) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम/288 बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी हरबंस सिंह और सिओ रानीखेत विमल प्रसाद के नेतृत्व में चार टीम गठित की। बम डिस्पोज़ल स्क्वाड, डॉग स्क्वाड, एलआईयू, आईआरबी और स्थानीय पुलिस को भी मौके पर भेजकर घटनास्थल के आसपास सघन तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने मंगलवार को प्रशांत कुमार बिष्ट (35) निवासी गरसारी, पाटी चंपावत को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने बताया कि वर्ष 2016–17 में उसने तीन किलोमीटर सड़क निर्माण का ठेका लिया था। वर्ष 2018 में चट्टान मिलने पर उसके पार्टनर लवी ने किसी से बातचीत कर जैलेटिन ट्यूब मंगाई थीं, जो काम खत्म होने के बाद कमरे में ही पड़ी रह गई थीं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। उत्तराखंड:अवैध रूप से देहरादून में रह रही दो बांग्लादेशी महिलाएंगिरफ्तार,कोविड के दौरान किया था बार्डर क्रॉस
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 20:27 IST
Almora: स्कूल में मिली 161 जैलेटिन ट्यूबों का राज बेनकाब; ऐसे कमरे तक पहुंची विस्फोटक सामग्री, आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Almora #Uttarakhand #GelatinSticksFound #Gelatin #SubahSamachar
