उत्तराखंड: अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार, सीएम ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुशासन दिवस पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार से सम्मानित किया। सीएम ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल विहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना गेम चेंजर साबित हो रही है। सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर आशा व्यक्त कि सभी अधिकारी व कर्मचारी आगे भी इसी मनोयोग से काम करेंगे। वाजपेयी जी का जीवन देशवासियों के लिए प्रेरणा स्रोत रहा है। देश में आधारभूत संरचना के सुदृढ़ीकरण की बात हो या प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी दूरगामी सोच वाली परियोजना या फिर परमाणु परीक्षण जैसे साहसी कदम की बात हो। वाजपेयी जी ने देश के विकास के लिए अलग लकीर खींचने का काम किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखंड तेजी से विकास के पथ आगे बढ़ रहा है। हर क्षेत्र में राज्य को केंद्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है। 2025 तक उत्तराखंड को एक सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है। 2021-22 के लिए इन्हें मिला पुरस्कार सामूहिक श्रेणी में पहला पुरस्कार अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी (ग्रुप लीडर), प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, आईटीडीए के निदेशक अमित सिन्हा, सचिव विनोद कुमार सुमन, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक राजीव जोशी, अनु सचिव वंदना डंगवाल को पुरस्कार दिया गया। दूसरा पुरस्कार सचिव चंद्रेश कुमार (ग्रुप लीडर) उप राजस्व आयुक्त मुहम्मद नासिर, सहायक समीक्षा अधिकारी अनूप सिंह नेगी, मुख्य सहायक पवन सिंह, तृतीय पुरस्कार आवास आयुक्त सुरेंद्र नारायण पांडे (ग्रुप लीडर), अपर आवास आयुक्त प्रकाश चंद्र दुम्का, अधिशासी अभियंता आनंद राम, मुख्य सहायक बबीता शर्मा को सम्मानित किया गया। चौथा पुरस्कार तत्कालीन डीएम पिथौरागढ़ आशीष चौहान (ग्रुप लीडर), जिला सूचना विज्ञान अधिकारी गौरव कुमार, वित्त अधिकारी प्रशांत कुमार, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मोहित लाल शाह, पांचवां पुरस्कार तत्कालीन जिलाधिकारी पौड़ी विजय कुमार जोगदंडे (ग्रुप लीडर) जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी चंद्रकांता काला, प्रीति अरोड़ा, अंजू को पुरस्कृत किया गया। छठा पुरस्कार विजय कुमार जोगदंडे (ग्रुप लीडर), एसडीएम पौड़ी ईला गिरी, एएलआरओ पूरण प्रकाश रावत, तहसीलदार सुशीला कोठियाल, मनजीत सिंह गिल, यशवीर सिंह, नायब तहसीलदार विकास अवस्थी को सम्मानित किया गया। सातवां पुरस्कार तत्कालीन डीएम चमोली स्वाति एस भदौरिया, डीएम हिमांशु खुराना (ग्रुप लीडर), एडीएम कुमकुम जोशी, रजिस्ट्रार कानूनगो नरेंद्र सिंह रावत, अमीन तहसील राजवीर सिंह नेगी, सहायक मुख्य राजस्व लेखाकार शिवराज सिंह रावत को सम्मानित किया गया। आठवां पुरस्कार आईपीएस तत्कालीन एसपी चमोली श्वेता चौबे (ग्रुप लीडर), महिला उपनिरीक्षक मीता गुसांई, उत्तराखंड सचिवालय, विधानसभा सचिवालय, राज्यपाल सचिवालय श्रेणी में अनुभाग अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा, समीक्षा अधिकारी रंजना पुरस्कार प्रदान किया गया। व्यक्तिगत श्रेणी में नगर निगम रुद्रपुर के नगर आयुक्त विशाल मिश्रा, सीएचसी यमकेश्वर के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव कुमार, एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह, उप जिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग के वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन डा. राजीव कुमार शर्मा, बीडीओ अधिकारी यमकेश्वर दृष्टि आनंद, उप निरीक्षक एसओजी चंपावत मनीष खत्री, कर्णप्रयाग के पुलिस कांस्टेबल नवीन कठैत को पुरस्कृत किया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2022, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड: अधिकारियों-कर्मचारियों को मिला मुख्यमंत्री उत्कृष्टता एवं सुशासन पुरस्कार, सीएम ने किया सम्मानित #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #GoodGovernanceAward #GoodGovernance #CmShami #PushkarSinghDhami #SubahSamachar