Uttarakhand News: प्रदेश के चार शहरों में बिजली दरों पर होगी जनसुनवाई, जानें कब और कहां होगी आयोजित
उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से प्रस्तावित बिजली दरों में बढ़ोतरी पर उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग 18 फरवरी से जनसुनवाई शुरू करने जा रहा है। आयोग ने जनसुनवाई की तिथियां जारी कर दी हैं। यूपीसीएल ने नियामक आयोग में विद्युत दरों में 12.01 प्रतिशत बढ़ोतरी की पिटीशन फाइल की है। इस पर आयोग अब चार शहरों में जनसुनवाई करेगा। 18 फरवरी को लोहाघाट, 19 को रुद्रपुर, 25 को गोपेश्वर, 28 को देहरादून में नियामक आयोग कार्यालय में जनसुनवाई होगी। जनसुनवाई के लिए नियामक आयोग, यूपीसीएल के सभी खंड कार्यालयों में नई टैरिफ दरों से संबंधित पूरी रिपोर्ट रखी हुई है। नियामक आयोग की वेबसाइट से भी इसे डाउनलोड करके पढ़ा जा सकता है। वहीं, बिजली दरों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर आप अपना लिखित सुझाव भी यूपीसीएल के किसी भी कार्यालय, मुख्यालय, नियामक आयोग कार्यालय में जमा करा सकते हैं। अपने सुझाव 15 फरवरी तक सचिव, उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग, विद्युत नियामक भवन, निकट- आईएसबीटी, पोस्ट ऑफिस माजरा-248171 पर भेज सकते हैं। अपने सुझाव [email protected] पर ई-मेल भी कर सकते हैं। सुझाव आने के बाद आयोग इन पर मंथन करेगा। इसके बाद नई विद्युत दरों के प्रस्ताव पर निर्णय होगा। नई दरें एक अप्रैल से लागू होंगी। UCC:शादी का पंजीकरण अब निकाय और ग्राम पंचायतों में होगा, लिव इन में रहना है तो भरना होगा 16 पेज का फार्म
- Source: www.amarujala.com
- Published: Feb 06, 2025, 19:58 IST
Uttarakhand News: प्रदेश के चार शहरों में बिजली दरों पर होगी जनसुनवाई, जानें कब और कहां होगी आयोजित #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #PublicHearing #ElectricityRates #Electricity #ElectricityRatesInUttarakhand #SubahSamachar