Uttarakhand: धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी, पुरोला में बाजार बंद कर किया धरना प्रदर्शन
धर्मांतरण मामले के विरोध में सोमवार को पुरोला नगर व्यापार मंडल की ओर सेक्षेत्र में बाजार बंद रखा गया। इस दौरान सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह से बंद रहे। वहीं, व्यापारियों ने सड़कों पर उतरकर धरना प्रर्शन किया। प्रदर्शन में विभिन्न हिंदू संगठन और भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए। कार्यकर्ताओं ने शहर में जुलूस भी निकाला। साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होने ग्रामीणों सहित कवरेज करने गए मीडिया कर्मियों पर मुकदमे दर्ज करने का विरोध भी किया। प्रदर्शनकारियों ने मांगे पूरी न होने पर रवांई घाटी में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। Veer Bal Diwas:बोले सीएम धामी, साहिबजादों के साहस और शौर्य की गाथा जानेगी नई पीढ़ी व्यापार मंडल के अध्यक्ष बृजमोहन चौहान ने कहा कि कुछ बाहरी लोगों द्वारा गरीबों को लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा है। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके बाद प्रदर्शनकारी तहसील में धरना देंगे और सीएम धामी को ज्ञापन भेजा जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2022, 12:49 IST
Uttarakhand: धर्मांतरण के विरोध में सड़कों पर उतरे व्यापारी, पुरोला में बाजार बंद कर किया धरना प्रदर्शन #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #Purola #ProtestAgainstConversion #Conversion #Protest #SubahSamachar