Uttarakhand: पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा,  वार्ड सदस्यों की हजारों सीटें अब भी खाली

प्रदेश की त्रिस्तरीय पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। पंचायतों का गठन होने तक के लिए इसे बढ़ाया गया है। जिला पंचायत में डीएम, क्षेत्र में एसडीएम और ग्राम पंचायत में वीडीओ पंचायत को प्रशासक बनाया गया है। प्रदेश में हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हो चुके हैं, लेकिन अभी पंचायतों की पहली बैठक नहीं हो पाई है।इसकी एक वजह ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधान पद के लिए तो निर्वाचन हो चुका है, लेकिन वार्ड सदस्यों की हजारों सीटें अब भी खाली हैं। ये भी पढ़ेंUttarakhand Weather:यमुनोत्री और गंगोत्रीहाईवे जगह-जगह बंद, प्रदेश में59 सड़कें भी अवरुद्ध,उफनाए नदी-नाले ग्राम पंचायतों में वार्ड सदस्यों की सीट खाली होने से पंचायतों का विधिवत गठन नहीं हो पाया है। वहीं, प्रशासकों का पूर्व का कार्यकाल 31 जुलाई को खत्म हो चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 04, 2025, 11:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: पंचायतों में प्रशासकों का कार्यकाल एक बार फिर बढ़ा,  वार्ड सदस्यों की हजारों सीटें अब भी खाली #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandNews #PanchayatChunav #SubahSamachar