Uttarakhand: जोशीमठ-मलारी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ

जोशीमठ मलारी मोटर मार्ग से लगे द्रोणागिरी मार्ग पर एक वाहन गुरुवार शाम दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। वाहन में सवार दो लोगों में से एक लापता चल रहा है। सूचना पर एसडीआरएफ और पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। Joshimath Sinking:प्रभावितों की सहमति से ही बनेगा नया जोशीमठ, सीएम धामी ने दिए फीडबैक लेने के निर्देश जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, लापता चल रहे व्यक्ति का नाम मौलविन है। वाहन में सवार दूसरा व्यक्ति सुरक्षित है। संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी ने बताया कि रेस्क्यू दल मौके पर पहुंच चुका है। घटना के बारे में जानकारी ली जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 19, 2023, 21:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: जोशीमठ-मलारी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक व्यक्ति लापता, तलाश में जुटी एसडीआरएफ #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #VehicleFellIntoADitch #JoshimathMalariRoad #Missing #Accident #CarAccident #SubahSamachar