Nikay Chunav: उत्तराखंड के नगर निगमों में मेयर पद पर दौड़ा ट्रिपल इंजन, 11 में से नौ निगमों में भगवा बुलंद

उत्तराखंड के नगर निकाय चुनाव में भाजपा के ट्रिपल इंजन ज्यादातर नगर निगमों के मेयर पदों पर सरपट दौड़ा। हालांकि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में उसकी रफ्तार धीमी पड़ गई। ऐसे कई निकायों में बगावत कर चुनाव मैदान में चुनौती पेश करने वाले बागियों ने सत्तारूढ़ दल के पसीने छुड़ा दिए। अभी तक नौ नगर निगमों में भाजपा के मेयर बन चुके हैं। वहीं, श्रीनगर में निर्दलीय प्रत्याशी जीती हैं। देहरादून के मेयर पद पर अभी गितनी जारी है। मतगणना शुरू होने पर सुबह से ही प्रदेश के लोगों की निगाहें छोटी सरकार के नतीजों पर लगी थी। रात नौ बजे तक नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के ज्यादातर नतीजे घोषित होते गए। श्रीनगर नगर निगम को छोड़ दें तो बाकी 10 में से नौ में मेयर पद पर ट्रिपल इंजन सरपट दौड़ता नजर आया। श्रीनगर नगर निगम में भाजपा को शिकस्त का सामना करना पड़ा। वहां भाजपा को हराकर बागी आरती भंडारी मेयर चुन ली गई हैं। Uniform Civil Code :इंतजार खत्म उत्तराखंड में कल से लागू होगा UCC, सीएम करेंगे पोर्टल की लॉन्चिंग

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 09:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Nikay Chunav: उत्तराखंड के नगर निगमों में मेयर पद पर दौड़ा ट्रिपल इंजन, 11 में से नौ निगमों में भगवा बुलंद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandNikayChunav2025 #NikayChunav #NikayChunav2025Results #UttarakhandBjp #MayorInUttarakhand #SubahSamachar