Uttarakhand Nikay Chunav: पहले चाय की दुकान संभाली, अब राजनीति की कमान...अंजना रावत ऐसे बनीं पार्षद

श्रीनगर में बाजीरों का बाग पुरानी पीएनबी रोड पर चाय की दुकान चलाने वाली और तीलू रौतेली पुरस्कार से सम्मानित अंजना रावत ने पार्षद पद पर जीत हासिल की है। वह यहां वार्ड नंबर 21 से पार्षद पद का चुनाव लड़ीं, जिसमें उन्होंने पूर्व सभासद और भाजपा की वरिष्ठ नेत्री प्रमिला भंडारी समेत प्रतिद्वंदी कविता रमोला को हराया है। साधारण परिवार में जन्मी अंजना के पिता यहां एक छोटी सी चाय की दुकान चलाते थे। वर्ष 2011 में उनका देहांत हो गया, जिसके बाद अंजना ने अपने पिता की चाय की दुकान चलाने का निर्णय लिया। Nikay Chunav:उत्तराखंड के नगर निगमों में मेयर पद पर दौड़ा ट्रिपल इंजन, 11 में से नौ निगमों में भगवा बुलंद इसी से वह परिवार का भरण पोषण और अपने भाई की पढ़ाई का खर्च सहित बहन की शादी भी की। अंजना एमए और एमएसडब्ल्यू उत्तीर्ण है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Nikay Chunav: पहले चाय की दुकान संभाली, अब राजनीति की कमान...अंजना रावत ऐसे बनीं पार्षद #CityStates #Dehradun #Pauri #Uttarakhand #UttarakhandNikayChunav2025 #NikayChunav #UttarakhandNikayChunav #TeaShopkeeperAnjanaRawat #ParshadInSrinagar #SubahSamachar