Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: बूथों पर वोट डालने उमड़ी मतदाताओं की भीड़, पूर्व सीएम हरीश रावत का वोट कटा

उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में आज छोटी सरकार चुनने के लिए मतदान होगा। करीब 30 लाख 29 हजार मतदाता मतदान करेंगे। जिसके बाद 5,405 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद हो जाएगा। वहीं, शनिवार 25 जनवरी को मतगणना होगी। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से सभी निकायों में आईएएस और पीसीएस अफसरों को बतौर पर्यवेक्षक तैनात किया गया है। आयोग कार्यालय में कंट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। आयोग ने 16,284 कर्मचारी, 25,800 पुलिसकर्मी चुनाव में लगाए हैं। नगर पालिका किच्छा और नरेंद्रनगर इस चुनाव में शामिल नहीं है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2025, 06:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand Nikay Chunav 2025 Live: बूथों पर वोट डालने उमड़ी मतदाताओं की भीड़, पूर्व सीएम हरीश रावत का वोट कटा #CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #UttrakhandNikayChunav #Voting #NikayChunav #UttarakhandElectionCommission #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar