Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: 54 केंद्रों पर मतगणना जारी, हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे
उत्तराखंड के 100 नगर निकायों में किसके सिर जीत का ताज सजेगा, शनिवार को साफ हो जाएगा। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू कराने जा रहा है। प्रदेश में 11 नगर निगम, 46 नगर पालिका और 43 नगर पंचायतों में मेयर के 11, नगर पालिका अध्यक्ष के 46 और नगर पंचायत अध्यक्ष के 43 पदों के साथ ही निगमों में पार्षद के 540, नगर पालिकाओं में सभासद के 444 और नगर पंचायतों में वार्ड सदस्य के 298 पदों पर चुनाव की मतगणना होगी। आयोग सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू करेगा। सभी जिलों में अलग-अलग जगहों पर मतगणना होगी। प्रदेश में 54 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं, कुल 6366 कार्मिकाें की तैनाती मतगणना में की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 25, 2025, 07:05 IST
Uttarakhand Nikay Chunav Result Live: 54 केंद्रों पर मतगणना जारी, हरिद्वार से मेयर पद पर भाजपा प्रत्याशी आगे #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandNikayChunavResult #UttarakhandNagarNikayChunav2023 #UttrakhandNikayChunavResult #SubahSamachar