Uttarakhand: द्वितीय केदार मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर पहुंची, भक्ताें ने किया स्वागत

द्वितीय केदार भगवानमध्यमहेश्वर की उत्सव डोली अपने देव निशानों के साथ आज आजशीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। 18 नवंबर को मंदिर केकपाट बंद होने के बाद डोलीगौंडार, रांसीऔरगिरिया होते हुए शीतकालीन प्रवास ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंची। इस दौरानमंदिर को फूलों से सजाया गया और भक्तों ने डोली का भव्य स्वागत किया।श्रद्धालुओं ने भंडारे का भी आयोजन किया। इस दौरान 20 नवंबर से तीन दिवसीय मदमहेश्वर मेला भी शुरू हो चुका है। Badrinath:बदरीनाथ मंदिर के कपाट बंद होने की प्रक्रिया आज से शुरू, पंच पूजाओं के साथ होता है देवताओं का आगमन आज भगवानमध्यमहेश्वर की देव डोलीके आगमन पर रावल भीमाशंकर लिंग ने मंगलचौंरी औरब्राह्मणखोली में पूजा-अर्चना संपन्न की औरमदमहेश्वर जी की डोली को सोने का छत्र चढ़ाया। श्रद्धालुओं, पुजारियों और स्थानीय जनता ने फूल वर्षा की। सेना के बैंड सहित पारंपरिक वाद्य यंत्रों की मंगल धुनों के बीच भव्य स्वागत किया। देव डोली के श्री ओंकारेश्वर मंदिर परिसर में पहुंचने के बाद विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई तथा श्रद्धालुओं ने दर्शन किये इसी के साथ शीतकालीन पूजाएं शुरू हो गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: द्वितीय केदार मदमहेश्वर की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर पहुंची, भक्ताें ने किया स्वागत #CityStates #Dehradun #Rudraprayag #Uttarakhand #UttarakhandNews #Palanquin #SecondKedarMadmaheshwar #OmkareshwarTemple #SubahSamachar