उत्तराखंड रजत जयंती: दो दिवसीय विशेष सत्र आज से, राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण, विधानसभा पहुंची सीएम की फ्लीट

राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर रजत जयंती के उपलक्ष्य पर विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। विशेष सत्र के लिए राष्ट्रपति रविवार दोपहर दून पहुंच गईं हैं। विधानसभा सचिवालय ने विशेष सत्र की तैयारियां पूरी कर ली हैं। विधानसभा परिसर व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। सोमवार सुबह 11 बजे विशेष सत्र में राष्ट्रपति का सदन में एक घंटे का संबोधन होगा। इसके बाद राष्ट्रपति नैनीताल के लिए रवाना होंगी। विधानसभा परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। सत्र में प्रदेश सरकार राज्य स्थापना के 25 साल में हुए विकास कार्यों के साथ ही अगले 25 वर्षों के विकास का रोडमैप को सदन में चर्चा के लिए रखेगी। Dehradun:राष्ट्रपति मुर्मू ने किया फुट ओवर ब्रिज व घुड़सवारी क्षेत्र का लोकार्पण, देखी लोक संस्कृति की छटा

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 21:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तराखंड रजत जयंती: दो दिवसीय विशेष सत्र आज से, राष्ट्रपति का होगा अभिभाषण, विधानसभा पहुंची सीएम की फ्लीट #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandSilverJubilee #PresidentDroupadiMurmu #UttarakhandAssemblySession #UttarakhandFopundationDay #SubahSamachar