Uttarakhand: बारिश से उत्तरकाशी–चमोली में हाईवे और कई मार्ग बाधित, स्यानाचट्टी को लेकर नया अपडेट आया सामने

प्रदेश में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। उत्तरकाशी और चमोली जिलों में कई राष्ट्रीय राजमार्ग और आंतरिक मार्ग मलबा आने से बाधित हो गए हैं। बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग सेलंग के समीप हाईवे पर मलबाआने से बंद है। मौसम विभाग ने देहरादून और उत्तरकाशी जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं चिंता का कारण बनेस्यानचट्टी को लेकर भी राहतभरा अपडेट सामने आया है। उत्तरकाशी जिले में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डबरानी के पास मलबा आने से बाधित है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग झर्जर गाड़, जंगलचट्टी, बनास, नारदचट्टी, कल्याणी, हरेती और फेडी के पास मलबा व पत्थर आने से अवरुद्ध है। एनएच की ओर से मार्ग खोलने का काम जारी है। स्याना चट्टी में राहत।यमुना नदी पर बनी झील का जलस्तर घटा है,जिससे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने राहत की सांस ली। हालांकि सुरक्षा कारणों से मोटर पुल पर आवाजाही बंद रखी गई है।वहीं बड़कोट–डामटा–विकासनगर मार्ग, उत्तरकाशी–सुवाखोली–देहरादून मार्ग और उत्तरकाशी–लम्बगांव मार्ग यातायात के लिएसुचारू है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 02, 2025, 08:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarakhand: बारिश से उत्तरकाशी–चमोली में हाईवे और कई मार्ग बाधित, स्यानाचट्टी को लेकर नया अपडेट आया सामने #CityStates #Chamoli #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarakhandWeather #NationalHighway #UttarakhandRain #DehradunNews #DehradunRainAlert #SubahSamachar