Uttarakhand Weather: पहाड़ों में हवाओं ने बदला मौसम, मैदानों में तपिश, जानें आने वाले दिनों कैसा रहेगा मिजाज
प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में तेज हवाओं के चलने से एक बार फिर मौसम बदल गया है। जबकि, मैदानी इलाकों में चटक धूप खिलने से बढ़ी तपिश लोगों की परेशानी बढ़ा रही है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम का मिजाज कुछ ऐसा ही रहेगा। आज (शनिवार) के मौसम की बात करें तो पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने के आसार हैं। मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, इन जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के भी आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बदले पैटर्न की वजह से इस तरह के बदलाव देखे जा रहे हैं। आने वाले दिनों की बात करें तो अगले दो दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा। ये भी पढ़ेंKedarnath Helicopter Crash:लैंडिंग के समय हेली एम्बुलेंस दुर्घटनाग्रस्त,मरीज को लेने ऋषिकेश से आ रहा था धाम सुबह राहत, दिन की धूप ने किया परेशान राजधानी दून में शुक्रवार की सुबह बादल छाए रहने और हवा चलने से गर्मी से राहत मिली। जबकि, करीब 12 बजे के बाद आसमान खुला तो चटक धूप ने परेशान किया। दोपहर बाद तापमान बढ़ा तो गर्म हवाओं ने भी मुश्किल बढ़ाई। आंकड़ों पर नजर डालें तो दून का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री इजाफे के साथ 36.5 डिग्री रहा। रात का न्यूनतम तापमान भी एक डिग्री बढ़ोतरी के साथ 22.3 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 11:09 IST
Uttarakhand Weather: पहाड़ों में हवाओं ने बदला मौसम, मैदानों में तपिश, जानें आने वाले दिनों कैसा रहेगा मिजाज #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeatherNews #UttarakhandWeather #WeatherUpdate #Heat #UttarakhandNews #SubahSamachar