Uttarakhand Weather: हल्की धूप ने ठंड से दी राहत, 25 को मतगणना के दिन भी साफ रहेगा आसमान
निकाय चुनाव के दिन मौसम ने खूब साथ दिया। मैदान से लेकर पहाड़ तक मौसम शुष्क रहने से ठंड से राहत मिली तो लोग मतदान के लिए घरों से बाहर निकले। वहीं, मतगणना के दिन भी आसमान साफ रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने बृहस्पतिवार को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई थी। हालांकि, प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा। मैदानी इलाकों में तो अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहा। यही वजह रही कि रात में भी न्यूनतम तापमान अधिक रहने से मौसम सुहाना रहा। देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री इजाफे के साथ 23.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। जबकि रात का न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री बढ़ोतरी के साथ 9.2 डिग्री दर्ज किया गया। Uttarakhand Nikay Chunav:बरसे वोटदेर रात तक 65.03 फीसदी मतदान, रुड़की-हरिद्वार में बवाल, पहाड़ भी गर्माया
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 24, 2025, 10:49 IST
Uttarakhand Weather: हल्की धूप ने ठंड से दी राहत, 25 को मतगणना के दिन भी साफ रहेगा आसमान #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeather #WeatherNews #ColdWeather #ImdAlert #Fog #ColdWave #DryCold #SnowfallInNainital #SubahSamachar