Uttarakhand Weather: गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार...मैदान से पहाड़ तक खूब चढ़ेगा पारा, लू करेगी परेशान
इस सीजन भी उत्तराखंड में गर्मी खूब परेशान करेगी। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अप्रैल-मई में मैदान से लेकर पहाड़ तक पारा चढ़ेगा। इसके चलते मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने से लू परेशान करेगी। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया, अप्रैल-मई में गर्मी के नए रिकॉर्ड बनने के आसार हैं। Kedarnath Heli Service:पांच या छह अप्रैल से शुरू हो सकती है केदारनाथ हेली सेवा की बुकिंग, तैयारी पूरी मैदानी इलाकों में लू तो पहाड़ी इलाकों में पारा चढ़ने से गर्मी सताएगी। जबकि पर्वतीय इलाकों में भी गर्म हवाएं चलने से परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। मौसम पूर्वानुमान की बात करें तो चार अप्रैल तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा। ऐसे में अप्रैल का पहला सप्ताह भी गर्मी भरा रहने वाला है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 00:03 IST
Uttarakhand Weather: गर्मी झेलने को हो जाएं तैयार...मैदान से पहाड़ तक खूब चढ़ेगा पारा, लू करेगी परेशान #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #UttarakhandWeather #Temperature #Heat #HotWeather #Summer #SubahSamachar