Uttarakhand Weather: कोहरा और सूखी ठंड कर रही परेशान, हवाई यातायात प्रभावित, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम
उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तकठंड का कहर जारी है। बारिश नहीं होने से सूखी ठंड लोगों को परेशान कर रही है। राजधानी देहरादून में आज दिन की शुरुआत कोहरे के साथ हुई। वहीं बादल छाने से तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई है।मसूरी में हालांकिमौसम साफ है, लेकिन तापमान में गिरावट होने से ठंड में इजाफा हुआ है। Dehradun Airport:भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर उड़ान को हरी झंडी, इस दिन से शुरू होगी फ्लाइट, ये रहेगा शेड्यूल
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2025, 10:13 IST
Uttarakhand Weather: कोहरा और सूखी ठंड कर रही परेशान, हवाई यातायात प्रभावित, इस दिन से फिर बदलेगा मौसम #CityStates #Dehradun #Nainital #Uttarakhand #UttarakhandWeather #WeatherNews #ColdWeather #ImdAlert #Fog #ColdWave #SubahSamachar