विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में देश का प्रेरक राज्य होगा उत्तराखंड : सीएम
-कहा, यूकॉस्ट की पहल युवाओं को दे रहीं नई दिशा, विकसित उत्तराखंड 2027 में होंगी अहमअमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) की पहल युवाओं को नई दिशा देंगी। विकसित उत्तराखंड 2027 की राह में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में उत्तराखंड एक प्रेरक राज्य बनेगा।यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत ने बताया कि राज्य में पहली बार शुरू की गई अनेक पहल विज्ञान को जन-जन तक पहुंचाने में ऐतिहासिक सिद्ध हो रही हैं। राज्य में पहली बार विज्ञान रेडियो 88.8 MHz को स्वीकृति मिली है। यह पहल विज्ञान को सरल, रोचक और जनहितकारी स्वरूप में प्रत्येक घर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। महिलाओं और छात्राओं को स्टेम क्षेत्रों में प्रेरित करने के लिए पहली बार शी फॉर स्टेम कार्यक्रम शुरू किया गया। सभी 13 जिलों में पहली बार एक-एक मोबाइल विज्ञान प्रयोगशाला लैब ऑन व्हील्स संचालित होने लगी है, जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के विद्यार्थियों को आधुनिक प्रयोगात्मक शिक्षा उपलब्ध हो रही है। राज्य के महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों और विभिन्न संस्थानों में पहली बार 60 पेटेंट सूचना केंद्र स्थापित किए गए हैं, जो नवाचार, शोध एवं स्टार्टअप इकोसिस्टम को मजबूत कर रहे हैं।पहली बार राज्य के सभी जनपदों और ब्लॉकों में साइंस एंड टेक्नोलॉजी प्रीमियर लीग आयोजित की गई है, जिसमें हजारों छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश में विज्ञान और नवाचार को जनआंदोलन बनाने का हमारा संकल्प अब साकार रूप ले रहा है। हम चाहते हैं कि विज्ञान की रोशनी हर गांव, हर स्कूल और हर घर तक पहुंचे। हमारी सरकार युवा वैज्ञानिकों, शोधार्थियों, स्टार्टअप्स और विशेष रूप से बेटियों को स्टेम क्षेत्रों में अग्रसर करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 20:36 IST
विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में देश का प्रेरक राज्य होगा उत्तराखंड : सीएम #UttarakhandWillBeTheInspirationalStateOfTheCountryInTheFieldOfScienceAndTechnology:CM #SubahSamachar
