Bageshwar News: चांद सी रोशनी से जगमग होगी सरयू, पेड़ों पर उतरेंगे सितारे

बागेश्वर। कुमाऊं की काशी बाबा बागनाथ की नगरी उत्तरायणी मेले के लिए सज-संवरकर तैयार हो रही है। नगर के एक-एक हिस्से को रंग-रोगन से चमकाया जा चुका है। बागनाथ मंदिर समूह बिजली की मालाओं से रोशनी बिखरने लगा है। जगमग नगर बांहें फैलाए मेलार्थियों के स्वागत के लिए तैयार हो रहा है। उत्तरायणी मेले में लाइटिंग का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। बागनाथ मंदिर समूह में आकर्षक लड़ियां रोशन होने लगी हैं। नगर की सभी पुलों पर लाइटिंग का काम चल रहा है। सरयू नदी के तट और व्यू प्वाइंट के आसपास के क्षेत्र को रंग बिरंगी बिजली से सजाने की तैयारी चल रही है। सरयू बगड़ को भी कई रंगों की बिजली से रोशन किया जाना है। मेला स्थल नुमाइशखेत के आसपास के पेड़-पौधे भी बिजली की रोशनी बिखरते हुए सितारों के जमीं पर उतरने का एहसास कराएंगे। 14 और 15 जनवरी को होने वाले दीपदान के दौरान का नजारा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा। नुमाइशखेत मैदान में झूला लग चुका है। अन्य मनोरंजन के कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही हैं। सांस्कृतिक मंच को भव्य रूप से सजाने का काम चल रहा है। नगर के प्रवेश द्वारों को विशेष तौर पर आकर्षक बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुराधा पाल और नगरपालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि नगर के श्रृंगार में कोई कमी नहीं रहेगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2023, 23:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bageshwar News: चांद सी रोशनी से जगमग होगी सरयू, पेड़ों पर उतरेंगे सितारे #UttarayaniFair #Uttarakhand #Calture #Bageshwar #Kumaun #SubahSamachar