Bageshwar News: उत्तरायणी मेले को लेकर अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां

बागेश्वर। उत्तरायणी मेले को लेकर नगर में तैयारियां अंतिम चरण में चल रही हैं। कोविड काल के बाद मेले केे भव्य आयोजन को लेकर हर जतन किए जा रहे हैं। एक ओर रंगरोगन के बाद नगर की तस्वीर बदलने का काम किया जा रहा है तो वहीं दूसरी और सरयू नदी में नौकायन की तैयारियां भी चल रही हैं। सरयू बगड़ को दुकान लगाने के लिए समतल किया जा चुका है। अस्थायी पुलिया बनाने का काम भी जोरशोर से चल रहा है। जिले के प्रमुख मेले उत्तरायणी का आगाज आगामी 14 जनवरी को होगा। दस दिवसीय मेले के दौरान रोजाना हजारों मेलार्थी नगर में उमड़ेंगे। मेलार्थियों को हर सुविधा मुहैया कराने के लिए नगरपालिका की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। एक ओर सरयू नदी में नौकायन के लिए अस्थायी झील बनाने का काम चल रहा है। मेले को देखते हुए सरयू और गोमती नदी किनारे बने घाट और दीवारों पर रंगाई का काम चल रहा है। रंगरोगन के बाद पुलों में चमका दिया गया है। बागनाथ मंदिर समूह और आसपास के क्षेत्र में तमाम चित्रकारी की गई है। गोमती और सरयू नदी में अस्थायी पुलिया बनाने का काम भी अंतिम चरण में है। कोटरंगरोगन, मरम्मत, समतलीकरण आदि का काम सही रफ्तार से हो रहा है। मेले से पूर्व सभी तैयारियां मुक्कमल हो जाएंगी। लोगों को कोविड काल से पहले की तरह भव्य मेला देखने को मिलेगा। सुरेश खेतवाल, नगरपालिका अध्यक्ष।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 23:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Cultural



Bageshwar News: उत्तरायणी मेले को लेकर अंतिम चरण में पहुंची तैयारियां #Cultural #SubahSamachar