Uttarkashi: मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक को जलती लकड़ी से रात भर पीटा, केस दर्ज, बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र के सालरा गांव में मंदिर में प्रवेश करने पर दलित युवक को रात भर बंधक बना कर जलती लकड़ी से पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित पक्ष ने मोरी थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं एसपी का कहना है कि मामले में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना सीओ ऑपरेशन को सौंपी गई है। बैनोल गांव निवासी आयुष (22) पुत्र अतर लाल ने मोरी थाने में क्षेत्र के पांच लोगों के खिलाफ जान से मारने के प्रयास सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया है। आयुष ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बीते नौ जनवरी को शाम करीब सात बजे गांव के कौंवल मंदिर में दर्शन के लिए गया था। मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने अचानक उस पर हमला कर दिया। बाद में उसे मंदिर में बांध दिया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 11, 2023, 20:33 IST
Uttarkashi: मंदिर में प्रवेश पर दलित युवक को जलती लकड़ी से रात भर पीटा, केस दर्ज, बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी #CityStates #Dehradun #DehradunNews #UttarakhandNews #UttarakhandPolice #SubahSamachar