Uttarkashi Dharali Cloudburst Live: बारिश के कारण नहीं शुरू हुआ हेली से रेस्क्यू, लिमचीगाड में बेली ब्रिज तैया

धराली व हर्षिल में आई भयानक आपदा के बाद बचाव व राहत कार्यों में खराब मौसम फिर से बाधा बना। रविवार को बारिश से कई बार मातली व चिन्यालीसौड़ हेलिपैड से रेस्क्यू में लगे हेलिकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाए। मौसम खुलने के बाद सेना के एमआई-17 व निजी हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री पहुंचाने के साथ ही फंसे लोगों को निकाला गया। अब तक 1273 फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। आपदा प्रभावित धराली क्षेत्र में राहत व बचाव अभियान जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं बचाव व राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। आपदा के छठे दिन भी हेलिकॉप्टर के माध्यम से आपदा प्रभावित क्षेत्रों में रसद व अन्य सामग्री पहुंचाई है। सुबह के समय मौसम खराब होने से कारण हेली से रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा आई। मौसम साफ होने के बाद पौने दस बजे के बाद मातली, चिन्यालीसौड़ से हेलिकॉप्टरों से खाद्य व अन्य राहत सामग्री हर्षिल पहुंचाई गई। सेना के एमआई-17 व चीता हेलिकॉप्टर से राहत सामग्री भेजने के साथ फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। रविवार को अपराह्न तीन बजे उत्तरकाशी क्षेत्र में तेज बारिश होने के चलते रेस्क्यू कार्य रोकना पड़ा। आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 150 फंसे लोगों को निकाला गया। इन्हें मिला कर अब तक 1273 लोगों को निकाला जा चुका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 09:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi Dharali Cloudburst Live: बारिश के कारण नहीं शुरू हुआ हेली से रेस्क्यू, लिमचीगाड में बेली ब्रिज तैया #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #DharaliDisaster #UttarkashiFlashFlood #UttarakhandDisasterNews #DharaliRescueOperation #UttarakhandReliefCompensation #UttarkashiTragedyUpdate #SubahSamachar