Uttarkashi Disaster: बिजनौर के लेखराज 18 साल के बेटे को ढूंढने के लिए भटक रहे, रक्षाबंधन पर करते रहे इंतजार
बिजनौर के 18 वर्षीय योगेश धराली में मजदूरी करने आया था लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। उसके पिता लेखराज पिछले करीब पांच दिन से जगह-जगह अपने बेटे की तलाश कर रहे हैं लेकिन कहीं पर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन के लिए उनके बेटे ने घर आना था लेकिन वह आज तक नहीं लौट पाया। बिजनौर के गजरोला चांदपुर निवासी लेखराज पहले उत्तरकाशी में मातली हेलिपैड अपने 18 वर्षीय बेटे की जानकारी लेते रहे। उसके बाद वह किसी प्रकार दो दिन हेली सेवा के माध्यम से हर्षिल पहुंचे लेकिन यहां पर कोई भी उनके बेटे की कोई सही जानकारी नहीं दे पा रहा है। वह कभी पुलिस थाने तो कभी मोबाइल नेटवर्क के कर्मचारियों के चक्कर काट रहे हैं कि क्या पता उनके बेटे की कुछ लोकेशन पता लग पाए।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 14, 2025, 08:48 IST
Uttarkashi Disaster: बिजनौर के लेखराज 18 साल के बेटे को ढूंढने के लिए भटक रहे, रक्षाबंधन पर करते रहे इंतजार #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiDisaster #UttarkashiDharaliDisaster #DharaliDisaster #Lci #SubahSamachar