धराली आपदा: एक महीने बाद भी हालात जस के तस, चारों तरफ सिर्फ मलबा, दिला रहा विनाशकारी पल की याद, तस्वीरें

एक माह पूर्व खीर गंगा में आई भीषण आपदा के बाद धराली में हालात जस के तस बने हुए हैं। चारों तरफ सिर्फ मलबा ही मलबा दिखाई दे रहा है जो उस विनाशकारी पल की याद दिलाता है। हालांकि प्रशासन की मदद से बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं और आवश्यक रसद सामग्री भी पहुंच रही है,लेकिन ग्रामीणों की दिनचर्या में कोई खास बदलाव नहीं आया है। हर्षिल क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश आपदा प्रभावित लोगों के दर्द को और गहरा कर रही है और अब धीरे-धीरे यहां सन्नाटा पसरता जा रहा है। Uttarkashi:गंगोत्री हाईवे पर धरासू में भूस्खलन बना नासूर, वैकल्पिक मार्ग के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




धराली आपदा: एक महीने बाद भी हालात जस के तस, चारों तरफ सिर्फ मलबा, दिला रहा विनाशकारी पल की याद, तस्वीरें #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiDisaster #Disaster #UttarakhandDisaster #Ici1 #CitySpecial #SubahSamachar