उत्तरकाशी आपदा: गहराने लगा रसद व रसोई गैस का संकट, आठ गांवों में ग्रामीणों की मुश्किलें अभी नहीं हुई कम

धराली आपदा के बाद सीमांत क्षेत्र के आठ गांवों में ग्रामीणों की मुश्किलें अभी कम नहीं हुई है। गंगोत्री हाईवे बड़े वाहनों के लिए नहीं खुलने से आपदाग्रस्त क्षेत्र के लोगों की दिक्कतें बढ़ती जा रही है। इससे गांवों में रसोई गैस सहित रसद सामग्री का संकट गहराने लगा है। धराली के खीर गंगा और तेलगाड में आई प्रलयकारी बाढ़ के 20 दिन बाद सीमांत क्षेत्र में सुक्की, धराली, मुखबा, हर्षिल, जसपुर, पुराली, झाला और बगोरी गांव के ग्रामीणों की दिक्कतें कम नहीं हुई है। खीर गंगा और तेलगाड के जल प्रवाह अभी लोगों को डरा रहा है। बीते रविवार रात को तेलगाड के उफान ने हर्षिल के लोगों को डरा दिया। इसके बढ़ते जल प्रवाह से लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 07:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




उत्तरकाशी आपदा: गहराने लगा रसद व रसोई गैस का संकट, आठ गांवों में ग्रामीणों की मुश्किलें अभी नहीं हुई कम #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiDisaster #DharaliDisaster #UttarkashiDharaliDisaster #Lci #SubahSamachar