Uttarkashi Disaster: धराली में आठ से दस फीट मलबे में दबे हैं लोग और होटल, GPR से मिले संकेत, कई जगह खोदाई

बीते पांच अगस्त को पानी के साथ बह कर आए मलबे में आठ से दस फीट नीचे तक होटल और लोग दबे हुए हैं। इसकी जानकारी एनडीआरएफ की ओर से प्रयोग की गई ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार (जीपीआर) के माध्यम से मिली है। इसके प्रयोग से मिलने वाले तत्वों के आधार पर ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ धराली में मलबे के ऊपर खुदाई कर रही है। एनडीआरएफ की ओर से धराली में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का प्रयोग किया जा रहा है। इससे इलेक्टि्रकल डिटेक्टर वेब किसी मलबे में करीब 40 मीटर नीचे तक दबे किसी भी तत्व की जानकारी बताता है। एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडेंट आरएस धपोला ने बताया कि इसकी मदद से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उससे यह जानकारी मिली है कि धराली में आपदा प्रभावित क्षेत्र में करीब आठ से 10 फीट नीचे होटल और लोग दबे हुए हैं। कुछ स्थानों पर जीपीआर से मिले संकेतों पर खुदाई की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 08:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi Disaster: धराली में आठ से दस फीट मलबे में दबे हैं लोग और होटल, GPR से मिले संकेत, कई जगह खोदाई #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiCloudburst #UttarkashiDisaster #Dharali #DharaliDisaster #Lci #SubahSamachar