Uttarkashi Flood: चिनूक और एमआई-17 बने मददगार...आपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया देहरादून
उत्तरकाशी आपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर चिनूक और एमआई 17 हेलिकॉप्टर से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। मेडिकल के बाद सभी को ट्रेन व बसों से उनके घरों की ओर रवाना किया गया। बृहस्पतिवार को मौसम साफ होने के बाद देहरादून एयरपोर्ट से चिनूक ने कुल चार उड़ानें उत्तरकाशी के लिए भरी। जिनमें पहली उड़ान में 29, दूसरी उड़ान में 10, तीसरी और चौथी उड़ान में 31-31 कुल 101 लोगों को एयरपोर्ट पर रेस्क्यू कर लाया गया। उत्तराखंड में भारी बारिश से परेशानी:केदारनाथ समेत तीन धामों की यात्रा रुकी, यमुनोत्री जा रहे सिर्फ छोटे वाहन
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 07, 2025, 21:00 IST
Uttarkashi Flood: चिनूक और एमआई-17 बने मददगार...आपदा में फंसे 112 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया देहरादून #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #UttarkashiFlood #UttarkashiDisaster #Rescue #Chinook #Mi17Helicopter #DehradunAirport #SubahSamachar