Uttarkashi: गंगोत्री हाईवे पर धरासू में भूस्खलन बना नासूर, वैकल्पिक मार्ग के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद
इस मानसून सीजन में धरासू के पास लगातार हो रहा भूस्खलन गंगोत्री हाईवे के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। बृहस्पतिवार को भूस्खलन के कारण मलबा और बोल्डर आने से हाईवे करीब 6 घंटे तक बंद रहा जिससे यात्रियों और वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस सीजन में यह समस्या हर दिन की हो गई है जिससे आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति भी प्रभावित हो रही है। बुधवार को हाईवे 10 घंटे तक बंद रहा था जिसमें सैकड़ों यात्रियों के साथ दो एंबुलेंस भी फंसी रहीं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी प्रशांत आर्य ने स्थलीय निरीक्षण किया और मानसून सीजन के लिए एक वैकल्पिक मार्ग पर विचार किया। प्रशासन ने 108 किलोमीटर लंबे उत्तरकाशी-संकूर्णाधार-धौन्तरी-रातलधार-लम्बगांव-डोबराचांटी पुल-जाख-चम्बा मोटर मार्ग को वैकल्पिक मार्ग के रूप में चिह्नित किया है। यह मार्ग उत्तरकाशी और टिहरी जिलों को जोड़ता है। जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी मुक्ता मिश्र ने टिहरी के जिलाधिकारी को एक पत्र भेजा है। Uttarakhand:यमुनोत्री हाईवे 12वें दिन भी बाधित,मकानों और होटलों में दरारें, बदरीनाथ हाईवे पर मलबा बना मुसीबत
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 20:46 IST
Uttarkashi: गंगोत्री हाईवे पर धरासू में भूस्खलन बना नासूर, वैकल्पिक मार्ग के लिए प्रशासन ने शुरू की कवायद #CityStates #Dehradun #Uttarakhand #Uttarkashi #Landslide #UttarkashiDharasu #GangotriHighway #SubahSamachar