स्कूलों में शीघ्र भरे जाएं प्रधानाचार्यों के खाली पद : संघ

कहा, योग्यता रखने वाले प्रधानाचार्य बिना प्रोमोशन हो रहे सेवानिवृत्तसंवाद न्यूज एजेंसी पालमपुर (कांगड़ा)। मुख्य अध्यापक एवं प्रवक्ता संघ का कहना है कि शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कुछ अर्से से शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के कई प्रयास किए जा रहे हैं। इसके कई सार्थक परिणाम भी देखने को मिले हैं। लेकिन प्रदेश के स्कूलों में प्रधानाचार्यों के खाली पड़े 900 पदों को भरे बिना इसके सार्थक प्रयासों की कल्पना करना मुश्किल है। इसे लेकर मुख्याध्यापक नवनीत कुमार, अंजू लता और करतार चंद और प्रवक्ता राजेंद्र कुमार, पवन कुमार, मंजू, विवेका, हेमराज और कुलदीप ने कहा कि कई विद्यालयों में सबसे वरिष्ठ प्रवक्ता कार्यवाहक प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। उन्हें अपना विषय पढ़ाने के साथ कार्यालय और प्रशासकीय कार्य निपटाना और क्लस्टर सिस्टम से संबंधित सभी निर्देशों का पूरी तरह पालन करना मुश्किल ही नहीं, बल्कि असंभव हो गया है। समस्त मुख्याध्यापक एवं प्रवक्ता वर्ग ने सरकार से आग्रह किया है कि पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले स्कूल प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को पदोन्नति के माध्यम से अतिशीघ्र भरा जाए, ताकि संबंधित शिक्षक वर्ग समय रहते इससे लाभान्वित हो सके। साथ ही शिक्षा व्यवस्था में भी ज्यादा से ज्यादा गुणात्मक सुधार होने के साथ क्लस्टर सिस्टम को भी अत्यंत प्रभावशाली ढंग से लागू किया जा सके।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




स्कूलों में शीघ्र भरे जाएं प्रधानाचार्यों के खाली पद : संघ #VacantPostsOfPrincipalsInSchoolsShouldBeFilledSoon:Sangh #SubahSamachar