Chamba News: शिक्षकों के खाली पद तोड़ रहे 190 बच्चों के सपने

तेलका (चंबा)। जम्मू-कश्मीर की सीमा से सटे दूरदराज स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भजोत्रा में अध्यापकों की कमी 190 विद्यार्थियों पर भारी पड़ रही है। विद्यालय में प्रवक्ता के पांच पद स्वीकृत हैं, जिनमें से अंग्रेजी और हिंदी के प्रवक्ता का पद खाली है। इसके अलावा कंप्यूटर शिक्षक भी नहीं है। कक्षा छठी से दसवीं तक के लिए शारीरिक शिक्षक और भाषा अध्यापक का पद भी रिक्त है। भौगोलिक स्थिति कठिन होने के कारण बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए लंबी दूरी पैदल तय करनी पड़ती है। आर्थिक रूप से सक्षम परिवार अपने बच्चों को अन्य स्कूलों में भेज रहे हैं, जबकि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों के बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। अध्यापकों की कमी के चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है।विद्यालय की स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दर्शन कुमार ने बताया कि अध्यापकों की कमी को लेकर कई बार शिक्षा विभाग को ज्ञापन सौंपे जा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीण अशोक कुमार, योगराज, प्रताप चंद, अमित कुमार और राकेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में अध्यापकों के पद रिक्त होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। जल्द पद न भरे जाने पर मजबूरन वे अपने बच्चों को दूसरे स्कूलों में दाखिला दिलवा देंगे। उधर, विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजमोहन ने कहा कि अध्यापकों की कमी को लेकर उच्च अधिकारियों को समय-समय पर अवगत करवाया है। हमारी लगातार मांग के बाद कुछ पदों पर हाल ही में नियुक्ति हुई है, लेकिन अभी भी कई महत्वपूर्ण पद रिक्त हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 03, 2025, 22:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Chamba news hp news



Chamba News: शिक्षकों के खाली पद तोड़ रहे 190 बच्चों के सपने #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar