Raebareli News: बूस्टर डोज में मिलेगी नेजल वैक्सीन, 16 लाख की ढीली हो सकती जेब

रायबरेली। कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच जिले के 16 लाख लोगों को कोरोना की बूस्टर डोज के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद नेजल वैक्सीन के जनवरी में आने के उम्मीद है। बूस्टर डोज के लिए लोगों को जेब भी ढीली करनी पड़ सकती है। नाक से बूस्टर डोज देने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रमुख सचिव ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। कोरोना के संक्रमण से बचाने में टीका ही सहारा है। जिले में 24.68 लाख लोगों को कोरोना की पहली डोज और 24.23 लोगों को दूसरी डोज लग चुकी है। पहली डोज लगवाने के बाद 46 हजार लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है। वहीं 8.22 लाख लोगों ने ही बूस्टर लगवाई है। 16 लाख लोग अभी बूस्टर से वंचित हैं। जिले में बूस्टर डोज के लिए वैक्सीन खत्म हो चुकी है। ऐसे में लोगों को कोरोना का खतरा बढ़ गया है। जिले को जल्द ही वैक्सीन मिलने की उम्मीद भी नहीं है। अब कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नाक से बूस्टर डोज देने के लिए नेजल वैक्सीन को केंद्र ने हरी झंडी दे दी है। यह वैक्सीन अगले महीने आ सकती है, लेकिन बूस्टर डोज के लिए लोगों को जेब खाली करनी पड़ सकती है। सीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है कि नेजल वैक्सीन के संबंध में गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। प्रमुख सचिव ने बूस्टर डोज में नेजल वैक्सीन देने के निर्देश दिए हैं। नेजल वैक्सीन ज्यादा प्रभावी व कारगरजिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डीएस अस्थाना का कहना है कि नेजल वैक्सीन ज्यादा प्रभावी है। यह वैक्सीन नाक के माध्यम से दी जाएगी। वैक्सीन नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार कर वायरस के प्रवेश को रोकेगी। वैक्सीनेशन के बाद होने वाले दर्द से मुक्ति मिलेगी। सबसे खास बात यह कि यह वैक्सीन वायरस को शरीर में प्रवेश करने से पहले ही मारने की क्षमता वाली है। अधीक्षकों को जांच बढ़ाने व तैयारी पूरी कराने के आदेशसीएमओ डॉ. वीरेंद्र सिंह ने बुधवार को सभी अधीक्षकों के साथ बैठक की। उन्होंने अधीक्षकों को सभी सीएचसी-पीएचसी में लक्ष्य के सापेक्ष कोरोना की जांच रोजाना कराने के निर्देश दिए। जिले में हर रोज 4200 लोगों की जांच का लक्ष्य दिया है। सीएमओ ने कोरोना से निपटने के संबंध में अन्य दिशा-निर्देश दिए। मॉकड्रिल में मिली खामियों को तत्काल दूर कराते हुए जवाब देने के निर्देश दिए। अस्पतालों में मास्क के प्रयोग के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के पालन को शत प्रतिशत कराने की सलाह दी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Vaccination



Raebareli News: बूस्टर डोज में मिलेगी नेजल वैक्सीन, 16 लाख की ढीली हो सकती जेब #Vaccination #SubahSamachar