Amethi News: कोरोना के डर के बीच बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार

गौरीगंज (अमेठी)। कोविड के नए वैरिएंट के खतरे के बीच बचाव का टीका लगवाने की कवायद तेज हो गई है। पिछले पांच दिनों में 1043 लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाई तो 92 ने पहली व 140 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई। बचाव की तैयारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों व एएनएम के पास टीकाकरण की समुचित व्यवस्था करने में जुटा है। वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के पास 3060 डोज शेष है।कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिले में 16,29,385 लोगों को पहली तो 16,29,352 को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। दूसरी लहर में 961 के संक्रमित होने व 143 की मौत के बाद टीकाकरण में तेजी आई। कोविड की दोनों डोज लगवा चुके लोगों को प्रीकॉशन डोज लगाने की व्यवस्था की गई। बावजूद इसके महज 4,65,523 लोगों की प्रीकॉशन डोज लगाई गई। संक्रमण की रफ्तार कम हुई तो लोग टीकाकरण कराने केंद्रों पर नहीं पहुंचे।इसी बीच कई देशों में फिर कोविड के नए वैरिएंट का संक्रमण फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग बचाव की तैयारियों में जुट गया है। जांच की गति भी बढ़ाई गई है। संक्रमण की आहट सुन कोविड टीकाकरण से वंचित लोग टीका लगवाने में जुट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार 26 से 30 दिसंबर तक जिले 1043 लोगों ने प्रीकॉशन डोज लगवाई है। 92 लोगों ने पहली डोज तो 140 ने दूसरी डोज लगवाई है। टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग टीके का प्रबंध करनेे में जुटा है। जिले में वर्तमान में 2220 कोवैक्सीन तो 790 कोवीशील्ड टीका मौजूद होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग ने शासन से टीके की डिमांड की है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में जिले में 11.63 लाख लोगों को प्रीकॉशन डोज नहीं लगवाई है। टीका लगवाने के इच्छुक जिला अस्पताल, सीएचसी बाजार शुकुल, भादर, भेटुआ, गौरीगंज, जगदीशपुर, मुसाफिरखाना, अमेठी, संग्रामपुर व सिंहपुर जाकर टीका लगवा सकते हैं। जिले में एक भी संक्रमित न होने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग उपचार व अन्य तैयारियां पूरी करने में जुटा है। फिलहाल बड़ी संख्या में प्रीकॉशन डोज से लोगों के वंचित होने पर टीके की डिमांड करने के साथ टीकाकरण करने में जुटा है।जिले में नहीं कोई संक्रमितकोविड संक्रमण बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। प्रतिदिन कोविड की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। अब तक कोई भी संक्रमित नहीं मिला है। प्रीकॉशन डोज के साथ पहली व दूसरी डोज का स्टॉक जिले में मौजूद है। अस्पताल में बचाव टीका लगवाने की सुविधा लोगों को दी जा रही है। टीकाकरण में कमी न हो इसके लिए स्टॉक में 3060 टीका मौजूद हैं। जल्द ही और टीके मिलने की संभावना है। - डॉ. संजय शर्मा, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 22:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Amethi News: कोरोना के डर के बीच बढ़ी टीकाकरण की रफ्तार #CoronaCases #UpNews #AmethiNews #CoronaVaccination #SubahSamachar