हिमाचल: वैभव ने पहले प्रयास में पास की सिविल सेवा परीक्षा, बोले- दादा की प्रेरणा, अमर उजाला की खबरों से मिली

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के झंडूता के 23 वर्षीय वैभव सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में अखिल भारतीय स्तर पर 82वां स्थान हासिल कर हिमाचल प्रदेश को गौरवान्वित किया है। वैभव सिंह ने सफलता का श्रेय अपने दादा स्व. गोवर्धन सिंह की प्रेरणा, माता-पिता के सहयोग और अमर उजाला अखबार की खबरों को दिया। उन्होंने बताया कि उनके दादा हमेशा अमर उजाला पढ़ते थे और उन्हें भी साथ में अखबार पढ़ने के लिए प्रेरित करते थे, जिससे उन्हें देश-दुनिया की परिस्थितियों और समाज में बदलाव की समझ विकसित हुई। वैभव ने नियमित रूप से 8 से 10 घंटे पढ़ाई की। उनके दादा भी शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त हुए थे। नाना कर्म सिंह चंदेल भी मुख्याध्यापक के पद से सेवानिवृत्त हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 12:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हिमाचल: वैभव ने पहले प्रयास में पास की सिविल सेवा परीक्षा, बोले- दादा की प्रेरणा, अमर उजाला की खबरों से मिली #CityStates #Bilaspur #HimachalPradesh #Shimla #CivilServiceExam #SubahSamachar