Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में 14 साल के वैभव की दीवानी हुईं ये 2 लड़कियां, छह घंटे कार चलाकर मिलने पहुंचीं

महज 14 साल की उम्र में भारत के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी दुनियाभर में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। फिलहाल वह इंग्लैंड दौरे पर यूथ सीरीज के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती जा रही है। इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। आईपीएल 2025 में अपने पहले सीजन में भी सबसे तेज शतक (भारतीय) लगाकर इस बल्लेबाज ने सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि, अब वह सिर्फ भारत में नहीं, बल्कि ग्लोबल स्टार बन गए हैं और इसका प्रमाण यह है कि इंग्लैंड दौरे पर दो फैन लड़कियां छह घंटे कार से यात्रा कर उनसे मिलने के लिए पहुंचीं। आईपीएल में वैभव की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इसकी तस्वीर साझा की है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jul 10, 2025, 13:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड में 14 साल के वैभव की दीवानी हुईं ये 2 लड़कियां, छह घंटे कार चलाकर मिलने पहुंचीं #CricketNews #International #VaibhavSuryavanshi #VaibhavCrazeInEngland #2FanGirls #Drive6Hours #JustToMeet #IndianTeenageStar #IndiaUnder19Team #IndiaUnder19VsEnglandUnder19 #SubahSamachar