PM Kisan : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने खुद को बताया किसान, बोले- अपने खेत में उपजा अनाज ही खाते हैं

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 19वीं किस्त के हस्तांतरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हाजीपुर के हरिहरपुर गांव स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में किया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत केंद्रीय मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के साथ-साथ हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह और लालगंज विधायक संजय सिंह भी मौजूद रहे। किसानों को आर्थिक मजबूती देने की दिशा में बड़ा कदम कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की भलाई के लिए अभूतपूर्व कार्य किए हैं, जो पहले कभी नहीं हुए। इस योजना के तहत किसानों के खातों में सीधे सम्मान राशि भेजी जा रही है, जिससे उन्हें आर्थिक मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि अब तक हर किसान को 38,000 रुपये तक की आर्थिक सहायता दी जा चुकी है और इस योजना से करोड़ों किसानों को लाभ मिल रहा है। 'यह योजना किसानों के लिए सम्मान, न कि दान' नित्यानंद राय ने इस योजना को किसानों के लिए सम्मान बताते हुए कहा कि यह कोई दान या सहायता राशि नहीं, बल्कि किसानों का हक और उनकी मेहनत का सम्मान है। उन्होंने कहा कि हम खुद किसान हैं और अपने खेत में उपजाए अनाज को ही खाते हैं, केवल गर्म मसाले को छोड़कर। उन्होंने बताया कि कृषि क्षेत्र में लगातार सुधार किए जा रहे हैं और कई नीतियों के माध्यम से मत्स्य पालन सहित अन्य कृषि गतिविधियों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ऋण माफी योजनाओं पर उठाए सवाल केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी दलों पर भी हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग यह दावा करते हैं कि उन्होंने किसानों का ऋण माफ किया है, वे झूठ बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों की ऋण माफी की कोई ठोस योजना कभी नहीं रही, बल्कि बड़े ट्रैक्टर एजेंसियों और उद्योगपतियों का ही ऋण माफ किया जाता था। उन्होंने इस मौके पर बताया कि सरकार द्वारा अब तक तीन लाख 67 हजार करोड़ रुपये सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे, जिन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आर्थिक सहायता को लेकर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। किसानों ने कहा कि सीधे उनके खातों में पैसा आने से वे बिना किसी बिचौलिए के इस राशि का उपयोग अपनी जरूरतों के अनुसार कर पा रहे हैं। कृषि क्षेत्र में सरकार के प्रयास केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि पहले कई कृषि उत्पादों को विदेशों से आयात किया जाता था, लेकिन अब भारत इन उत्पादों के उत्पादन में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए भी सरकार कई योजनाओं पर काम कर रही है, जिससे किसानों को अधिक लाभ मिल सके। आगे भी जारी रहेगा किसानों के लिए समर्थन कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार आगे भी किसानों के हित में काम करती रहेगी। साथ ही उन्हें कृषि क्षेत्र में नई तकनीकों और संसाधनों से सशक्त बनाने के लिए हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 24, 2025, 16:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PM Kisan : केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने खुद को बताया किसान, बोले- अपने खेत में उपजा अनाज ही खाते हैं #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BjpUnionMinisters #VaishaliTodayNews #NewsToday #KisanSammanNidhiYojana #SubahSamachar