Bihar News: नाबालिग लड़की की हत्या कर सुनसान इलाके में शव फेंका, ऑनर किलिंग की आशंका, भाई-बहनोई गिरफ्तार
वैशाली जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 12 वर्षीय नाबालिग लड़की की हत्या कर उसका शव करीब 30 किलोमीटर दूर एक सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। मामले की जांच में जुटी पुलिस ने खुलासा किया है कि इस हत्या को लड़की के ही परिजनों ने अंजाम दिया। पुलिस ने लड़की के भाई और बहनोई को गिरफ्तार कर लिया है। घटना ऑनर किलिंग की ओर इशारा कर रही है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। पोखर में मिला शव इस हत्याकांड का खुलासा तब हुआ जब काजीपुर थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर चपुता चंवर स्थित पाटिली पोखर से एक अज्ञात शव बरामद हुआ। शव मिलने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की और शव की पहचान सोनाली कुमारी (12) के रूप में की। मृतका जंदाहा थाना क्षेत्र के गराही पंचायत के कमालपुर गांव निवासी महेंद्र पासवान की बेटी थी। सोनाली अपने बड़ी बहन के घर बेरई में रह रही थी और चार मार्च को चाचा के श्राद्धकर्म में शामिल होने अपने घर आई थी। यह भी पढ़ें-Bihar Crime:पापा मम्मी को टांगाड़ी से मार देलके, मां की लाश के पास बैठी तीन साल की बेटी बोली हत्या के बाद शव को सुनसान इलाके में फेंका पुलिस जांच में सामने आया है कि घरेलू विवाद के दौरान सोनाली की हत्या की गई। आरोप है कि सोनाली के भाई इंदर पासवान और बहनोई वीरेंद्र पासवान ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या की और शव को ठिकाने लगाने के लिए 30 किलोमीटर दूर सुनसान पोखर में फेंक दिया। यह पूरी घटना पूर्व नियोजित बताई जा रही है। स्थानीय दबाव और चुप्पी ने बढ़ाया शक जब पुलिस ने मामले की तह तक जाने के लिए परिजनों और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू की, तो कई लोगों ने बात करने से इनकार कर दिया। पुलिस को आशंका है कि परिवार और कुछ स्थानीय नेताओं की मिलीभगत से इस हत्या को छिपाने का प्रयास किया गया। लेकिन गहन छानबीन और तकनीकी जांच के बाद सच्चाई सामने आ गई। यह भी पढ़ें-Bihar News:पति ने बेरहमी से पीटकर उतारा पत्नी को मौत के घाट; बाद में खुद भी लगाई फांसी, जानें मामला ऑनर किलिंग की आशंका मामले में पुलिस को आशंका है कि यह ऑनर किलिंग का मामला हो सकता है। हालांकि हत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा पूछताछ के बाद ही हो पाएगा। थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त के बाद मामले का खुलासा हुआ है। आरोपी भाई और बहनोई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद उन्हें जेल भेजा जाएगा। परिजनों को सौंपा गया शव पोस्टमार्टम के बाद शव को लड़की के पिता महेंद्र पासवान को सौंप दिया गया है। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक और आक्रोश का माहौल है। एक मासूम बेटी की हत्या, वह भी अपनों के हाथों, ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 12, 2025, 16:37 IST
Bihar News: नाबालिग लड़की की हत्या कर सुनसान इलाके में शव फेंका, ऑनर किलिंग की आशंका, भाई-बहनोई गिरफ्तार #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #VaishaliNewsToday #VaishaliCrimeNews #HajipurTodayNews #PoliceInvestigation #बिहारहिंदीन्यूज #बिहारन्यूज #बिहारन्यूजटुडे #समस्तीपुरहिंदीन्यूज #नाबालिगलड़कीकीहत्या #३०किमीदूरशवफेंका #SubahSamachar