Bihar News: लड़की के साथ फोटो वायरल होने पर थानाध्यक्ष सुभाष पद से हटाए गए, नए SHO की नियुक्ति; जानें मामला

वैशाली के महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद को एक लड़की के साथ फोटो वायरल होने के बाद पद से हटा दिया गया है। वैशाली के पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने महुआ थाना अध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश शरण को सौंपी है, जबकि सुबोध कुमार को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी बनाया गया है। यह भी पढ़ें-Bihar News:प्रशांत किशोर के करीबी नेता को एसपी ने धक्का देकर निकाला, खुद नेता ने लगाया आरोप; जानें मामला वायरल फोटो के बाद हुई कार्रवाई जानकारी के मुताबिक, कुछ दिनों पहले महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद की एक लड़की के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी। इस तस्वीर में लड़की पुलिस की टोपी पहने हुए थी और उसके हाथ में एक रिवॉल्वर भी थी। इस फोटो के वायरल होते ही मामला तूल पकड़ने लगा और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी ललित मोहन शर्मा ने तुरंत एक्शन लिया और महुआ थाना अध्यक्ष से स्पष्टीकरण मांगा। लाइन हाजिर किए गए थाना अध्यक्ष जांच के बाद महुआ थाना अध्यक्ष सुभाष प्रसाद को पुलिस लाइन में क्लोज कर दिया गया। इसके साथ ही एसपी ने आदेश जारी कर राजेश शरण को महुआ थाना अध्यक्ष और सुबोध कुमार को जिला आसूचना इकाई का प्रभारी बनाया। एसपी ने दोनों अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर अपनी नई पदस्थापना स्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया। यह भी पढ़ें-Bihar News:स्कूल वैन और बस की आमने-सामने भीषण टक्कर, आठ बच्चे घायल; स्कूली वाहन के उड़े परखच्चे वैशाली जिले में कई पुलिस अधिकारियों का तबादला महुआ थाना में बदलाव के साथ ही वैशाली जिले में कई पुलिस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने आदेश जारी कर सभी अधिकारियों को 24 घंटे के अंदर अपने नए पदस्थल पर योगदान देने का निर्देश दिया है। पुलिस निरीक्षक रघुनंदन राम को नगर थाना से साइबर थाना में स्थानांतरित किया गया। पुलिस निरीक्षक अशोक कुमार दुबे को सराय थाना से साइबर थाना भेजा गया। पुलिस निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को महुआ थाना से साइबर थाना में तैनात किया गया। नगर थाना में तैनात पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार को अपर थाना अध्यक्ष नगर बनाया गया। पुलिस अवर निरीक्षक विनोद कुमार को अपर थाना अध्यक्ष पातेपुर की जिम्मेदारी दी गई। बिदुपुर थाने में तैनात जितेंद्र कुमार सिंह को अपर थाना अध्यक्ष बिदुपुर नियुक्त किया गया। यह भी पढ़ें-Bihar News:तनिष्क शोरूम में लगी भीषण आग, कुछ ही दिन पहले हुई थी बिहार की सबसे बड़ी लूट! एसपी ने दिए कड़े निर्देश एसपी ललित मोहन शर्मा ने सभी पुलिस अधिकारियों को जल्द से जल्द अपने नए पद पर योगदान देने का आदेश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुशासनहीनता या किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस प्रशासन को जनता की सेवा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तत्पर रहने की हिदायत दी गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 01, 2025, 14:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bihar News: लड़की के साथ फोटो वायरल होने पर थानाध्यक्ष सुभाष पद से हटाए गए, नए SHO की नियुक्ति; जानें मामला #CityStates #Bihar #Muzaffarpur #BiharHindiNews #BiharNewsToday #VaishaliHindiNews #PoliceStationInchargePhotoWithGirlGoesViral #PoliceStationInchargeSubhashPrasad #SpLalitMohanSharma #RajeshSharan #VaishaliPoliceTransfer #SubahSamachar